स्वास्थ्य-आनन्द-ज्ञान मंदिर
चेतनानगर, मौरा-झहूरा, (दीघिया)
प्रखण्ड निर्मली, जिला सुपौल 852105, बिहार
उपलब्धियां और गतिविधियां
संस्था, सामाजिक सौहार्य बनाये रखने, परिवार के विखंडन को रोकने एवं आस-पास के गाँवो के शैक्षिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक परिदृश्य को बेहतर बनाने में काफ़ी सफल रही ।
इतिहास
आज से लगभग 36 वर्ष पहले ( 1985 – 86) चेतना नगर, मौरा-झहूरा (प्रखण्ड-निर्मली, जिला – सुपौल बिहार) में डाँ॰ दुर्गा विश्वास की संकल्पना एवं प्रेरणा से प्रकाश मणि विश्वास द्वारा स्वास्थ्य आनन्द ज्ञान, मदिर की स्थापना की गई । संस्था का उद्घाटन स्वयं डा ० विश्वास द्वारा कराया गया था एवं इसके माध्यम से कई दशकों तक कोशी क्षेत्र में लगातार रचनात्मक एवं कई उल्लेखनीय कार्य किया गया।
दृष्टि
स्थापना का उद्देश्य – स्वस्थ जीवन शैली , खेल-कूद एवं गीत-संगीत का आनन्द उठाते हुए बच्चों तथा व्यस्कों का ज्ञानवर्द्धन कर जागरूक एवं समृद्ध समाज बनाने हेतु हर संभव प्रयास करना।